अम्बाला: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़कर चप्पलों से पीटा
Ambala, Ambala | Sep 30, 2025 अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से एक चोर व्यक्ति के हाथ से पैसे चुराकर फरार हो गया जिसके बाद उसका पीछा किया गया और लाल कुर्ती इलाके पर जाकर उसे चोर को पकड़ दिया गया और आसपास के लोगों ने जमकर उसे चोर की पिटाई की है इस दौरान चोर को चप्पलों से भी मर गया