फर्रुखाबाद: पूर्व विधायक महरम सिंह के पांचाल घाट पर बने द्वार को गिराए जाने के मामले में विरोध तेज, मेला से पहले पुनः बनवाने की मांग
पूर्व विधायक महरम सिंह की स्मृति में पांचाल घाट पर मेला समिति ने 2021 में ₹700000 की लागत से द्वारा बनाया था जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने 21 नवंबर को चौड़ीकरण के काम के दौरान तोड़ दिया इसका काफी तेजी से विरोध हो रहा है रविवार दोपहर 2:00 बजे करणी सेना ने प्रेस वार्ता कर मेला रामनगरिया से पहले द्वारा बनवाने की मांग की। 7 सदस्यीय समिति PWD अधिकारियों से मिलेगी।