सबलगढ़ रेलवे एक्सेस रोड: किसानों की ज़मीन का मुआवज़ा नहीं मिला: एक महीने पहले खेतों में निशान लगाए गए थे, फंड न मिलने से काम रुका सबलगढ़ में ब्रॉड गेज रेलवे स्टेशन तक एक्सेस रोड का निर्माण किसानों की ज़मीन का मुआवज़ा न मिलने के कारण रुक गया है। करीब एक महीने पहले, इस एक्सेस रोड के लिए खेतों में निशान लगाकर सर्वे किया गया था