पाटी: कुली गांव में 7 किमी के पथरीले रास्ते से गुजरते परिक्रमावासी, आजादी के बाद भी सड़क नहीं
Pati, Barwani | Oct 16, 2025 ब्लॉक के दुर्गम पहाड़ियों में नर्मदा के बैकवाटर से घिरी ग्राम पंचायत बोरखेड़ी में आने वाला कुली गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।पहाड़ी बसे तीन फलियों में 500 से ज्यादा लोग रहते हैं। यहां पर बिजली तो पहुंच गई लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई। यह कुली गांव नर्मदा परिक्रमा पथ पर बसा है। यहां से रोजाना सैकड़ों परिक्रमावासी पथरीले व पहाड़ी रास्ते से जाते है