अक्सर सुनसान इलाके मे रात के वक्त लोग नशा करने के उद्देश्य से जाते हैं, ऐसे ही स्थानो पर कई बार गंभीर घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। इसी के मद्देनजर एसपी रोहित काशवानी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार देरात 10 बजे थाना क्षेत्र के ऐसे ही सुनसान इलाको पर औचक रूप से जांच की, बंगाल घाट, पीलिया नाला शहर करने कई सुनसान इलाकों में पुलिस ने दी दबिश, मची भगदड।