अटरू: अटरू पुलिस ने अंताना रोड पर मारपीट के आरोपी को मंगलवार को किया गिरफ्तार
Atru, Baran | Sep 16, 2025 अटरू पुलिस ने गंभीर मारपीट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं थाना अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासुर के निर्देश पर कार्यवाही की गई इसमें फरियादी आसिष पुत्र त्रिलोक नागर ने रिपोर्ट पेश की थी कि की वह अपने गांव अन्ताना जा रहा था तब रास्ते में एक गाय घायल अवस्था में पड़ी थी तब आरोपियों ने मारपीट की।