पाली: रामदेव रोड पर पारिवारिक रंजिश के चलते 7 से 8 लोगों ने युवक पर किया हमला, घायल को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती
Pali, Pali | Sep 16, 2025 कोतवाली थाना क्षेत्र के रामदेव रोड पर पारिवारिक रंजीस के चलते 7 से 8 लोगों ने मिलकर जगदीश पुत्र सूरजाराम वादी के साथ मारपीट कर दी। जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और सिर में भी गंभीर चोट आई। पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है। घायल युवक को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों की देख रख में उपचार भी शुरू किया गया।