गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के उर्स व मेले का उद्घाटन भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल व अध्यापक आराध्य शुक्ला तथा मेला अध्यक्ष अब्दुल मुसर्रत अली, सेक्रेटरी सय्यद हुसैन कादरी ने संयुक्त रूप से बाबे जफर पर फीता काटकर किया। इसके बाद आस्ताने पर पहुंचकर सभी ने चादर चढ़ाई व मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।