एमपीआरडीसी द्वारा जुन्नारदेव के बंधा मार्ग पर जिले का सबसे लंबा बनाये जा रहे फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण हो चुका है मामले की संदर्भ में एमपीआरडीसी अधिकारी राजकिशोर सोनी ने 2 जनवरी शुक्रवार 3:00 बजे पत्रकारों को बताया कि उपरोक्त पुल की लंबाई 554 मीटर है इसमें 330 मीटर के 11स्नैप है दोनों और 44 मीटर के बॉक्स तथा 140 मीटर की रिटर्निंग वॉल बनाई गई ।