नौला पिकेट की पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुचौली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नशे की हालत में हंगामा कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान बुचौली वार्ड संख्या 11 निवासी धर्मेंद्र कुमार (पिता राजकुमार चौधरी), राकेश कुमार (पिता स्व. विमल महतो) एवं पप्पू चौधरी (पिता रामचंद्र चौधरी) के रूप में की गई है।