सावर: 30 साल बाद सावर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, राजस्थान की 20 टीमें ले रही हैं हिस्सा, नागोला ने 2-0 से जीता उद्घाटन मैच
Sawar, Ajmer | Oct 12, 2025 सावर में 30 साल बाद वॉलीबाल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।महात्मा गांधी राजकीय स्कूल परिसर, केकड़ी गेट सावर के खेल मैदान में सावर वॉलीबाल क्लब द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।रविवार को दोपहर 2 बजे उद्घाटन मैच नागोला और खवास के बीच खेला गया,जिसमें नागोला टीम ने 2-0 से जीत हासिल की।प्रतियोगिता में राजस्थान की 20 टीमें भाग ले रही है।