मंझनपुर: नेवारी गांव के अमित कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस से हाथ जोड़कर मांगी माफी, गलत कमेंट करने पर जताई शर्मिंदगी
कौशाम्बी में करारी थाना क्षेत्र के रकस्वारा गांव में हुई घटना को लेकर सेवा यादव द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर गलत कमेंट करने वाले करारी इलाके के नेवारी निवासी अमित कुमार भारतीय नाम के युवक ने उत्तर प्रदेश पुलिस समेत कौशाम्बी पुलिस से हाथ जोड़कर मांगी माफी। उन्होंने एएसपी राजेश कुमार से भी माफी मांगी है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।