मिलक: खेड़ा खिमौतिया बख्ती गांव में मामूली बात को लेकर तीन लोगों ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर घायल किया
Milak, Rampur | Oct 22, 2025 खेड़ा खिमौतिया बख्ती गांव में मामूली सी बात को लेकर 3 लोगों ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर महिला को घायल कर दिया महिला जिला अस्पताल में भर्ती है घटना बुधवार की शाम 5:00 की बताई जा रही है घटना के बाद महिला ने थाना भोट में जाकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है मेडिकल रिपोर्ट के आधार प कार्यवाही होगी