कोलायत: कोलायत के झझू गांव में आगजनी से कच्चा मकान जलकर राख, ₹1.25 लाख नकद सहित हुआ भारी नुकसान, मुआवजे की मांग
श्रीकोलायत थाना क्षेत्र के झझू गांव में आज सुबह आगजनी की बड़ी घटना घटित हुई, जिसमें एक कच्चा झोपड़ा पूरी तरह जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित राजूराम नाई के कच्चे झोपड़े में अज्ञात कारणों से अचानक आग भड़क उठी। झोपड़े से उठते धुएं को देख पीड़ित परिवार तुरंत मौके पर पहुंचा, वहीं आसपास के ग्रामीण भी भागकर आग बुझाने में जुट गए।