गोरमी: डोगर पूरा में दो लोगों ने एक व्यक्ति के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
Gormi, Bhind | Jul 15, 2025 डोगर पूरा में गोवर डालने को लेकर दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ की मारपीट मामला दर्ज मंगलवार शाम 5 बजे गोरमी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटे नरवरिया पुत्र जगन्नाथ नरवरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की गोवर डालने को लेकर ब्रजेश और कुंती नरवरिया ने उनके साथ मारपीट कर दी