कुलपहाड़: बेलाताल रामलीला में सीता हरण का सजीव मंचन, कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा
बेलाताल कस्बे में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में मंगलवार की रात मारीच-रावण संवाद, खर-दूषण वध और सीता हरण की लीला का शानदार मंचन किया गया। कलाकारों के जीवंत अभिनय और संवादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।लीला की शुरुआत पंचवटी प्रसंग से हुई, जिसमें सूर्पनखा द्वारा राम और लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव, नाक-कान काटे जाने की घटना और फिर खर-दूषण वध हुआ।