मधेपुर: द्वालख गांव में तालाब में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के द्वालख गांव में बाढ़ की पानी से भरे एक तलाब में सात वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। बालक द्वालख गांव के ही मो मुर्शीद का पुत्र मो मोहिम बताया गया है। घटना उस वक्त घटित हुई बताई जाती है जब मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ उस तालाब में नहाने गया था।