राघोगढ़: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई में हाई रिस्क गर्भवती महिला का विशेष प्रबंध कर जटिल प्रसव कराया गया
राघोगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई में हाई रिस्क गर्भवती महिला का विशेष प्रबंध कर प्रेशर कराया गया। 1 नवंबर को कलेक्टर और सीएमएचओ के निर्देशन में नर्सिंग ऑफिसर तनीषा शिवहरे ने बताया, महिला को रात में प्रसव हेतु लाया गया। हीमोग्लोबिन कम था परेशानी की स्थिति थी। गर्भवती ने पूरी जानकारी बताई। विशेष प्रबंध कर जटिल प्रसव सुरक्षित कराया गया।