निवाली: जमानत पर छूटे आरोपी पर मारपीट और धमकाने की शिकायत, पानसेमल थाने में कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
पानसेमल थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला निकलकर सामने आया है। जिसमें एक अपराध में जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आए आरोपी द्वारा पाटिल समाज के व्यक्ति के साथ मारपीट कर धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं, घटना से रोषित होकर लोगों द्वारा ज्ञापन थाने पर सौंपा गया आरोपों की जांच कर आरोपी की जमानत याचिका निरस्त कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है।