आलापुर: बसखारी में सामूहिक विवाह के लिए 21 बेटियों का हुआ चयन, 3 नवंबर को शाही अंदाज में होगी शादी
प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अगले महीने बसखारी में आयोजित होने जा रहे सामूहिक विवाह के लिए रविवार शाम 5 बजे वर वधू के चयन की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। चार चरणों मे हुए पंजीयन में रविवार को तीन का पंजीकरण हुआ।इसके पूर्व 18 लोगों का चयन हो चुका है। अब 21 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम ट्रस्ट की ओर से अगले महीने शाही अंदाज में सम्पन्न होगा।