महिषी: महिषी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा- हम 'कच्चे जरूर हैं लेकिन हमारी जुबान पक्की', सरकार बनते ही 20 दिन में देंगे नौकरी
महिषी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे जहां उन्होंने राजद सह महागठबंधन के प्रत्याशी गौतम कृष्ण के लियें चुनावी सभा को संबोधित कियें।उन्होंने सभों से एक एक वोट महागठबंधन के पक्ष में डालने की अपील की।बोलें तेजस्वी कच्चा जरुर लेकिन जुबान पक्की है 20 दीन में सरकारी नौकरी देगें। वर्तमान सरकार जो 20 साल में नहीं की वह 20 दिन में करके दिखाएंगे यह आप सबसे वादा