चाचौड़ा: गादेर गांव में 1 किलो चांदी के लिए बेटे ने पिता और भाई से की मारपीट, मामला दर्ज
गुना जिले में जामनेर थाना के गादेर गांव में बेटे ने पिता और भाई से मारपीट कर दी। 1 नवंबर को सामने आई जानकारी में पिता हिम्मत सिंह भील ने पुलिस को बताया, बीते रोज शराब के नशे में छोटे बेटे संजू भील ने 1 किलो चांदी दिलाने की जिद की। मैंने कहा अभी इतने पैसे नहीं है इसी बात पर लाठी डंडी से मारपीट की। बचाने आए बड़े भाई और बहु को पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।