टंडवा: बारीसाखी पंचायत सचिवालय परिसर में मादक पदार्थ रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया
Tandwa, Chatra | Sep 20, 2025 अनुमंडल क्षेत्र के बारीसाखी पंचायत सचिवालय परिसर में मादक पदार्थ रोकथाम को लेकर शनिवार को दोपहर 3 डजे जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम एस आई सोनी खालखो के नेतृत्व में चलाया गया। जहां ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कि नशा को कहो ना जिंदगी को कहो हां नशा छोड़ो जिंदगी अपना धूम्रपान से भविष्य का नुकसान होता है इससे बचना चाहिए जैसे कई बातें बताई गई। मौके पर