दांतारामगढ़: गोरिया के पास कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
सीकर के गोरिया जीणमाता रोड पर 22 अक्टूबर को कार की टक्कर से घायल हुए रैवासा निवासी युवक राजकुमार कुमावत (25) पुत्र बिहारीलाल की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक राजकुमार के भाई ताराचंद कुमावत ने रिपोर्ट दी है कि भाई दूज के दिन उसका भाई रैवासा निवासी राजकुमार कुमावत बाइक पर खेत से घर पर जा रहा था। जहां कारण ने बाइक को टक्कर मार दी।