अटरू: अटरू पुलिस ने मादक पदार्थों के फरार तस्कर को 2 वर्ष बाद किया गिरफ्तार
Atru, Baran | Sep 16, 2025 पुलिसअधीक्षक अभिषेक अण्डासुर के निर्देध पर उपाधीक्षक पुष्पेंद्र आड़ा थाना अधिकारी कल्याण सिंह ने हेड कांस्टेबल महावीर सिंह , दानमल , सुरेन्द्र चौधरी की टीम गठित कर 2 वर्ष से मादक पदार्थ की तस्करी मामले में फरार चल रहे मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र राधाकृष्ण सेन निवासी छबड़ा को गिरफ्तार किया है उक्त मुलजिम बाईट दो वर्षों से फरार चल रहा था जिसे मंगलवार को गिरफ्तार किया।