तिजारा: भिवाड़ी में बकरी चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया, शेखपुर अहीर से 10 बकरियां चुराई थीं, घर में छिपा था
Tijara, Alwar | Sep 25, 2025 शेखपुर अहीर पुलिस और DST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बकरी चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी अरंडका निवासी जाकिर है उस पर ₹5000 का इनाम घोषित था।थानाधिकारी लोकेश मीणा ने गुरुवार शाम 6:00 बजे बताया कि 5 जून की रात को शेखपुर गांव से चोरों ने 6 बकरा और चार बकरियां चुरा ली थी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।