खुरई: खिमलासा रेलवे गेट से टकराया लोडिंग वाहन, गेट का बूम टूटा, एक घंटे तक गेट पर फंसे रहे वाहन
Khurai, Sagar | Oct 13, 2025 सोमवार शाम लगभग 6 बजे खिमलासा रेल्वे गेट से एक लोडिंग वाहन टकरा गया जिससे गेट का बूम टूट गया, सूचना मिलते ही रेल्वे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए, गेट का सुधार कार्य करने में एक घंटा लग गया, वाहन चालक ने बताया कि गेट बंद होते समय उसका वाहन निकल गया था लेकिन पीछे के हिस्से में गेट फंस गया,जिससे वह टूट गया। बाद में rpf पुलिस चालक पर कार्यवाही में जुटी।