गाज़ियाबाद: हिंडन नदी छठ घाट पर नगर आयुक्त ने दौरा किया, कहा- साफ-सफाई, स्वच्छ जल, कूड़ेदान सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी हुईं
छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर निगम की तरफ से 70 से ज्यादा घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें साफ सफाई, स्वच्छ जल, कूड़ेदान, सीसीटीवी, लाइट, लेजर लाइट-शो और शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है।