पुलिस के मुताबिक, तुस्मा गांव के गंगाराम प्रधान ने बताया कि वह गुपचुप चाट, समोसा बेचने का काम करता है. प्रायमरी स्कूल के पास ठेला लगाकर अपना काम कर रहा था। उसी समय युवक कुलदीप केंवट आकर चाट खरीदकर खाया और उसके गमछे से अपने चेहरे को पोंछने लगा जिसे मना किया तो जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की।