दिघलबैंक: कुढ़ेली में पैक्स गोदाम के पास पानी में मिला संदिग्ध शव, परिजनों में मचा कोहराम
दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत अंतर्गत कुढ़ेली में स्थित पैक्स गोदाम के समीप कलभट के नीचे पानी में शनिवार को संदेहास्पद स्तिथि में शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। शव की पहचान 40 वर्षीय तुलसिया चौधरी बस्ती निवासी किशोर कुमार गणेश के रूप में हुआ है।