बाजपुर: हरिपुरा निवासी सरदारा सिंह पर घात लगाकर किया जानलेवा हमला, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
हरिपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। सरदारा सिंह ने रिपोर्टिंग चौकी बरहैनी में शिकायत दी कि एक युवक से कुछ पैसों को लेकर उसका विवाद हो गया।आरोप है कि 16 सितंबर की देर शाम रास्ते में धात लगाकर बैठे आरोपी ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए नुकीली वस्तु से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया।