आगर: कानड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति की मौत
आगर जिले के कानड़ मार्ग पर टोल नाके के समीप बुधवार दोपहर 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बाइक से जा रहे 55 वर्षीय प्रेम नारायण शर्मा निवासी छावनी आगर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल अवस्था में उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।