सितारगंज: महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में भाजपा विधानसभा सम्मेलन हुआ, स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया गया
महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में आयोजित भाजपा के सम्मेलन में स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को विकसित देश बनाने का संकल्प है। इसके लिए आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी की सोच को कार्यकर्ता घर-घर जाकर जन जागरुकता आंदोलन बनाने का आह्वान किया।