खबर शिवपुरी जिले खनियाधाना की नीमखेड़ा गांव से है, जहां पर आज सोमवार शाम 4:00 बजे एक ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली है जहां पर एक ललितपुर के व्यक्ति का मोबाइल खो गया था और वह मोबाइल खनियाधाना क्षेत्र के दीपक सेठ कंचनपुर रणवीर यादव नीमखेड़ा और जयराम यादव खनियाधाना तहसील अध्यक्ष को मिला और मोबाइल मिलते ही मोबाइल वाले को फोन किया जो कि रवि रैकवार ललितपुर