बदनावर: किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम एसडीएम मिमरोट को सौंपा ज्ञापन
Badnawar, Dhar | Oct 14, 2025 बदनावर-बदनावर मंगलवार को क्षेत्र की किसानों ने सोयाबीन की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की मांग को लेकर के ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली में बदनावर व आसपास क्षेत्र के हजारों किसान शामिल हुए।इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन किया मांगे नहीं मानने पर किसानों चेतावनी दी करेंगे बड़ा आंदोलन।