गोमिया: स्वांग वाशरी सैलरी के दर्जनों अवार्ड धारी मजदूरों ने नियोजन की मांग को लेकर सीसीएल कथारा जीएम को सौंपा मांग पत्र
Gumia, Bokaro | Nov 1, 2025 गोमिया के स्वांग वाशरी सैलरी के दर्जनों अवार्ड धारी मजदूरों ने शनिवार को नियोजन की मांग को लेकर सीसीएल कथारा जीएम को मांग पत्र सौपा है।समय लगभग साढ़े तीन बजे अवार्ड धारी मजदूरों ने बताया कि हम सभी हक व अधिकार को लेकर वर्षो से मांग कर रहे है।पर आज तक हम सभी मजदूरों को नियोजन नही दी जा रही है।