खेतड़ी: बड़ाऊ में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन, विधायक धर्मपाल गुर्जर ने 20 महीने में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी
खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ाऊ में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक धर्मपाल गुर्जर ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया व विगत 20 महिने में अपनी अनुशंसा पर स्वीकृत हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान पंचायत में युवाओं की खेल मैदान की मांग को लेकर तुरंत मौके पर 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की घोषणा की।