शिकोहाबाद: रामनगर गांव के पास सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत; स्वजनों ने शिकोहाबाद-मैनपुरी रोड पर लगाया जाम
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी 30 वर्षीय राखी अपने घर से सोमवार सुबह सड़क पार कर जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने महिला में टक्कर मार दी। इस घटना में महिला की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना के बाद स्वजनों ने शिकोहाबाद - मैनपुरी रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर सीओ अरुण चौरसिया और इंस्पेक्टर अनुज कुमार सहित अन्य पुलिस फोर्स मौके पर आ गए।