जहानाबाद: बाहुबली अनंत सिंह के घर पर मिला शहर से लापता DAV का छात्र, किए चौंकाने वाले खुलासे
शहर के मौर्य नगर मुहल्ले के 14 वर्षीय DAV का छात्र सुधांशु कुमार अंततः परिजनों और पब्लिक ऐप पर चले न्यूज के असर से बाढ़ थाना क्षेत्र के लदमा गांव स्थित बाहुबली पूर्व विधायक अनन्त सिंह के घर पर पाया गया। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने रविवार शाम करीब 8 बजे मीडिया को जानकारी दी कि उक्त को लेकर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था।