बाराबंकी में वर्तमान में पड़ रही भीषण शीतलहरी, ठंड एवं पाले के दृष्टिगत निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद में व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की रात करीब 10 बजे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण किया।