भोरंज: जाहू पुलिस ने खनन अधिनियम के तहत 5 ट्रैक्टर किए ज़ब्त
भोरन्ज उपमण्डल के तहत जाहू में सीर खड में दिन प्रतिदिन अवैध खनन होने पर जाहू पुलिस ने पांच ट्रैक्टरों को माईनिंग एक्ट के तहत जव्त कर लिया है। जाहू में लोगों के द्वारा खनन की शिकयतों के अधार पर जाहू पुलिस ने खनन करने वालों के खिलाफ शिंकंजा कसना शुरू कर दिया है। जाहू पुलिस चौकी प्रभारी प्रताप सिंह की अगुवाई में नाके के दौरान पथरों से भरे ट्रैक्टरों के ड्राईवर