पांकी: भाजपा नेत्री लवली गुप्ता ने सरईया ग्राम में आजीविका बहनों के साथ बैठक कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
Panki, Palamu | Nov 7, 2025 भाजपा नेत्री लवली गुप्ता ने आजीविका बहनों के साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की कहा कि भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मत देकर विजयि बनाए।