फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड में हुआ 50 फीट के रावण का दहन
थाना कादरी गेट क्षेत्र में क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड में रावण दहन गुरुवार शाम करीब सात बजे किया गया।इस दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड़ी है।मेघनाथ कुंभकरण के 40/40 फिट के पुतले बनाए गए थे।वही रावण का 50 फिट का पुतला बनाया गया। भगवान श्री राम के स्वरूप के प्रतिकारात्मक तरीके से तीर चला कर रावण का वध करने के बाद पुतलो में आग लगाई गई।