खरगोन। कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिले की तीन तहसीलों में आरबीसी-6(4) के तहत वितरित की जाने वाली राहत राशि में लाखों रुपये के गबन के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। बुधवार दोपहर 2:00 बजे जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद भीकनगांव तहसील के बाबू संतोष मंडलोई, भगवानपुरा के मनीष चौहान, गोगांवा के मनोज कदम और प्रवीण मंडलोई को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।