बरडीहा: बरडीहा के जीका में आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी पर ग्रामीणों ने केंद्र में जड़ा ताला
बरडीहा प्रखंड के गांव जीका के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका चयन में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने केंद्र में ताला जड़ दिया है। उनका आरोप है कि इस संबंध में वे उपायुक्त गढ़वा को 29 अगस्त को आवेदन दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसमें योग्य प्रत्याशी की की अनदेखी हुई है।