शुजालपुर: सेमली धाम में विधायक परमार ने 33/11 ट्रांसफार्मर केंद्र का बटन दबाकर किया शुभारंभ
ग्राम सेमली में पूज्य गुरुदेव प. श्री कमल किशोर जी नागर की पावन उपस्थिति में 33 / 11 केव्ही उपकेन्द्र में एसएसटीडी योजना के अंतर्गत 30 लाख रूपये की लागत से स्थापित अतिरिक्त 3.15 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उक्त अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने से उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले सेमली, मुरादपुरा लोदिया, बांगली, पथरिया, चौसला मुसलमान।