भादरा विधानसभा क्षेत्र में एसआरआई 2026 के तहत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भागीरथराम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। प्रतिनिधियों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई तथा नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।