महेंद्र नगर में दबंगो ने युवक के साथ की मारपीट,पीड़ित ने थाने में की शिकायत।
Iglas, Aligarh | Feb 3, 2025 अलीगढ के कोतवाली इगलास के कस्बे के महेंद्र नगर में दबंगो के द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी जैसे ही युवक को दूसरा युवक बचाने आया तो दबंगो ने दूसरे युवक के साथ भी पीटना शुरू कर दिया जिसको लेकर पीड़ित के कई गंभीर चोटे आई हैं जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा कोतवाली इगलास में की है वहीं पीड़ित के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है पूरे मामले को लेकर बताया जाता है इगलास कस्बे के महेंद्र नगर में हर रोज मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिसको लेकर अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कठोर कार्रवाई दबंगो पर नहीं की गई है पुलिस के द्वारा अगर कोई कठोर कार्रवाई की जाती तो आवारा तत्वों पर निश्चित ही लगाम लगाई जासकती है