मानिकपुर: मानिकपुर के इटवा डुडेला ग्राम पंचायत में लगाया गया मानसिक स्वास्थ्य कैम्प, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे
मानिकपुर विकासखंड के गांव इटवा डुडेला में शुक्रवार सुबह 11बजे से स्वास्थ्य विभाग नर मानसिक कैंप का आयोजन किया गया,इस मौके पर लगभग 216 OPDकी गई,वहीं 80 ग्रामीणों के टेस्ट व 12 ANC ,34 त्वचा से संबंधित 11 दांतो और 89 मेंटल स्क्रीनिंग मरीजो को स्वास्थ्य सलाह व इलाज दिया गया, इस मौके पर ACMOडॉ संतोष कुमार व डॉक्टर जतरिया के साथ MOICडॉ वैश्य आदि स्टाफ मौजूद रहा।