बारां: मेहताब पूरा गांव में नाबालिग को मगरमच्छ ने बनाया शिकार, 18 घंटे बाद मिला शव, विधायक ललित मीना भी रहे मौजूद
Baran, Baran | Sep 16, 2025 मेहताब पूरा गांव में शिवानी 16 वर्ष पुत्री दीनदयाल को पार्वती नदी में पानी भरते समय मगरमच्छ ने शिकार बना लिया 18 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला मंगलवार शुभ ब्रज नगर सरपंच प्रतिनिधि हेमराज गुर्जर ग्रामीण और परिजनों ने तलाश शुरू की शिवानी का शव नदी में तैरता मिला विधायक ललित मीणा भी भी घटना स्थल पर पहुंचे।